35 people died and 43 were injured in a road accident in China : झुहाई: पड़ोसी देश चीन से एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। जनकारी के मुताबिक़ दक्षिण चीन ने झुहाई शहर में खूनी रफ्तार से दौड़ रहे एक कार ने करीब 80 लोगों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 43 लोग गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे है। स्थानीय पुलिस ने आरोपी कर के ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि कही ये कोई साजिश के तहत किया गया हमला तो नहीं था।
Read Also: ‘योगी बनाम प्रतियोगी छात्र’ हुआ माहौल, नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं: अखिलेश
35 people died and 43 were injured in a road accident in China :दरअसल सोमवार रात को हुई इस घटना के बाद से इलाके में निगरानी कड़ी कर दी गई है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम भी सामने आ चुका है। पुलिस ने बयान में बताया कि वाहन ने सोमवार शाम को ‘कई’ पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी थी। घटना से जुड़े एक वीडियो में अग्निशमन विभाग के एक कर्मी को एक व्यक्ति पर ‘सीपीआर’ देते हुए देखा जा सकता है।
35 people died and 43 were injured in a road accident in China :समाचार ब्लॉगर ली यिंग ने वीडियो साझा किया, जो ‘एक्स’ पर टीचर ली के नाम से जाने जाते हैं। वीडियो में दर्जनों लोग खेल परिसर में दौड़ने वाले ट्रैक पर पड़े हुए दिखाई दे रहे थे। एक वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मेरा पैर टूट गया’। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस घटना में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया। सिन्हुआ की खबर के अनुसार, शी ने अपराधी को कानून के अनुसार सजा देने की भी बात कही।
#China: car runs into a crowd in the city of #Zhuhai. #Aftermath
A 62-year-old driver crashed his car into a crowd of people near a local sports center, injuring more than 20 people and killing several of them pic.twitter.com/tvZ1hQLSMV
— Ian Collins (@Ian_Collins_03) November 11, 2024
खबर मोदी कुवैत
3 hours ago