पेरिस: फ्रांस की चर्चों में नाबालिगोें के साथ हुए अत्याचार की घटनाओं को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल एक स्वतंत्र आयोग ने सर्वे के बाद यह दावा किया है कि 70 सालों में कैथोलिक चर्च में करीब 3.3 लाख बच्चे के साथ यौन शोषण हुआ है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये शर्मनाक करतूत करने वाले दो तिहाई से अधिक अपराधी पादरी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 2.5 साल तक काम करके आयोग ने 2.5 हजार पेज की डॉक्यूमेंट तैयार की है, जिसके केंद्र में कैथोलिक चर्च है। रिपोर्ट 1950 के दशक से चर्च, अदालत, पुलिस और प्रेस आर्काइव की स्टडी करके बनाई गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान 3 हजार अपराधियों में से दो तिहाई लोग चर्च में पुजारी थे। जांच की शुरुआत में शुरू किए गए एक हॉटलाइन को कथित पीड़ितों या ऐसे लोगों से 6,500 कॉल मिले जिन्होंने कहा कि वे एक पीड़ित को जानते हैं।
सौवे ने कहा कि 22 कथित अपराध जिन्हें अभी भी आगे बढ़ाया जा सकता है, उन्हें अभियोजकों को भेज दिया गया है। 40 से अधिक मामले जो कि मुकदमा चलाने के लिए बहुत पुराने हैं, लेकिन कथित अपराधियों को शामिल करते हैं जो अभी भी जीवित हैं, उन्हें चर्च के अधिकारियों को भेज दिया गया है। आयोग ने इस तरह के दुरुपयोग को रोकने के तरीके के बारे में आयोग ने 45 सिफारिश की हैं।
यूक्रेन ने रूस के एक प्रमुख सैन्य ईंधन डिपो पर…
6 hours ago