बेरूत, 17 नवंबर (एपी) उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार तड़के हुए इजराइली हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए। एक अस्पताल के निदेशक ने यह जानकारी दी।
बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने यह भी बताया कि हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
इससे पहले, इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने बेत लाहिया में ‘‘आतंकवादी ठिकानों’’ पर कई हमले किए। बयान में कहा गया कि ‘‘युद्ध क्षेत्र’’ से नागरिकों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में फिर से हमले तेज करते हुए कहा है कि हमास के आतंकवादी वहां फिर से संगठित हो गए हैं।
एपी आशीष सुरेश
सुरेश