ईरान में कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने के बाद हुए विस्फोट में 30 लोगों की मौत

ईरान में कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने के बाद हुए विस्फोट में 30 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 11:49 AM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 11:49 AM IST

तेहरान, 22 सितंबर (एपी) पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। ईरान के सरकारी मीडिया ने अपनी एक खबर में रविवार को यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने अपनी एक खबर में बताया कि राजधानी तेहरान से करीब 335 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में तबास में स्थित एक कोयला खदान में शनिवार देर रात यह दुर्घटना हुई है जिसमें 30 लोग मारे गए हैं।

इसमें कहा गया है कि प्राधिकारियों ने आपात कर्मियों को घटनास्थल भेजा है। हादसे के वक्त खदान में करीब 70 लोग काम कर रहे थे।

एपी गोला शोभना सिम्मी

सिम्मी