खैबर पख्तूनख्वा में 3 आतंकवादी मारे गए, परिसर में छापा मारने के दौरान हुई मुठभेड़, कई फरार

Three militants killed in Khyber Pakhtunkhwa: Pakistan police खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी मारे गए: पाकिस्तान पुलिस

  •  
  • Publish Date - October 21, 2021 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

पेशावर, 21 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस की कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (टीटीपी) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- दिल्ली से बड़ी खबर, भूपेश बघेल बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, कांग्रेस आलाकमान के सूत्रों के हवाले से खबर 

अधिकारियों ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के आतंकवाद रोधी एक दल ने बुधवार रात को पेशावर जिले के शाहपुर इलाके में एक परिसर पर छापा मारा।

पढ़ें- आपके हाथों में भी है X का निशान.. ऐसे लोग होते हैं बहुत भाग्यशाली.. किस बात का संकेत देते हैं ये.. जानिए

पुलिस ने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि कुछ अन्य फरार हो गए।

पढ़ें- देश में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े 100 करोड़ के पार पहुंचने की खुशी, इंदौर में थिरके स्वास्थ्य कर्मी

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में वांछित आतंकवादी हिज्बुल्लाह शामिल है और बाकी दो आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान बच कर भागने वाले बंदूकधारियों की तलाश की जा रही है।

पढ़ें- PM Kisan Yojana: अक्टूबर माह में इस तारीख तक कर लें यह काम, खाते में आएंगे 4000, किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 मिलेंगे 

पिछले कुछ महीनों में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है। इससे पहले बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के तिआरा बंदगई के कबायली इलाके में एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।