इस्लामाबाद, 27 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बृहस्पतिवार को एक बम विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट राजधानी क्वेटा के बारेच मार्केट में पुलिस के एक गश्ती वाहन को निशाना बनाकर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
पुलिस सर्जन डॉ. आयशा फैज ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और चार पुलिसकर्मियों समेत 21 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘चार घायलों की हालत गंभीर है।’’
हालांकि, गृह मंत्रालय ने एक बयान में केवल दो मौतों की पुष्टि की है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि एक मोटरसाइकिल में आईईडी छुपाकर रखा गया था। उन्होंने कहा कि यह मोटरसाइकिल पुलिस के एक वाहन के पास खड़ी थी, जो विस्फोट की चपेट में आ गई। रिंद ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है।
वीडियो फुटेज में विस्फोट स्थल पर एकत्रित लोग और जले हुए पुलिस पिकअप ट्रक के बगल में मोटरसाइकिल का जलता हुआ मलबा पड़ा दिख रहा है।
अभी किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन प्रांत में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रही है।
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने विस्फोट की निंदा की और मौतों पर दुख जताया। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘शत्रु ताकतें बलूचिस्तान को निशाना बना रही हैं। हम अस्थिरता पैदा करने के लिए रची गई इस जघन्य साजिश को विफल कर देंगे।’’
भाषा अमित जोहेब
जोहेब