पाकिस्तान में खिलौना बम फटने से तीन बच्चों की मौत

पाकिस्तान में खिलौना बम फटने से तीन बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 01:54 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 01:54 PM IST

पेशावर, दो दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को खिलौना बम फटने से दो सगे भाई समेत कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई।

यह घटना बन्नू के वजीर उपखंड के जानी खेल इलाके में हुई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बच्चे मदरसे से घर लौट रहे थे तभी मोर्टार के खोल में विस्फोट हुआ और दो भाइयों समेत तीन छात्रों की मौत हो गई।

मोर्टार का खोल एक सुनसान इलाके में पड़ा था। बच्चों ने इसे खिलौना समझकर उठा लिया, जिससे भीषण धमाका हुआ।

पूर्व में भी कई बच्चे इस तरह के ‘‘खिलौनों’’ से खेलते समय अपनी जान गंवा चुके हैं। ये ‘खिलौने’ जांच में विस्फोटक उपकरण निकले। इस तरह की घटनाएं ज्यादातर उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में ही सामने आती रही हैं।

सोवियत सेना द्वारा 1980 के दशक में पड़ोसी अफगानिस्तान में उनके आक्रमण का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ‘‘खिलौना’’ बम गिराए गए थे।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा