पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 26 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2023 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 16, 2023 / 03:33 PM IST

26 killed in fire break: बीजिंग, 16 नवंबर। उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, ल्युलियांग सिटी के लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर लगी।

read more: Betul News: जिला अस्पताल पर युवक का हाई वॉल्टेज ड्रामा, अस्पताल की गैलरी में चढ़ कर किया हंगामा, करने लगा शराब की डिमांड

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया।

ग्लोबल टाइम्स अखबार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव प्रयास जारी हैं।

read more:  Samriddhi Jewelers Murder Case: जिला अस्पताल से हत्याकांड के मुख्य आरोपी को छुड़ा ले गए बदमाश, इधर आंख मलती रह गई पुलिस 

यह इमारत एक निजी कोयला खदान कंपनी की है। चीन में कमजोर सुरक्षा मानकों के कारण औद्योगिक दुर्घटनाएं आम हैं।