ld girl died of heart attack in the air, jumped from a height of 160 feet without a cord

हवा में 25 साल की युवती की हार्ट अटैक से मौत, बिना कॉर्ड के 160 फीट ऊंचाई से लगा दी थी छलांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: July 24, 2021 9:05 am IST

बोगोटा, कोलंबिया। एडवेंचर और कुछ अलग करने की चाह में एक 25 साल की युवती को अपनी जान से हाथ गंवानी पड़ गई। बंजी जम्पिंग की शौकीन महिला ने 160 फीट से छलांग लगा दी, लेकिन हवा में ही दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

पढ़ें- 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, जानिए किस कक्षा के छात्रों…

येसेनिया मोरालेस गोम्ज हाल ही में 160 फीट ऊंचे पुल से बंजी जम्पिंग करने गई थीं। वहां इंस्ट्रक्टर के एक सिग्नल को वह गलती से कूदने का सिग्नल समझ बैठीं और पुल से छलांग लगा दी।

पढ़ें- ‘पेगासस स्पाईवेयर से छत्तीसगढ़ में भी हुई जासूसी’, सीएम बघेल…

इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने बंजी कॉर्ड नहीं पहनी है। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, येसेनिया जमीन पर आ गिरीं। उन्हें किसी तरह अस्पताल ले गया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें- Reserve Bank job vacancy 2021 : रिजर्व बैंक में निकली

दरअसल, कूदने के बाद महिला को अहसास हुआ कि उसने बंजी कॉर्ड नहीं पहनी है, इस वजह से बीच में ही हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।

 

 
Flowers