लागोस: नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने भीषण वाहन दुर्घटना पर दुख जताया है जिसमें 21 व्यक्तियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले 21 व्यक्तियों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं।
Read More: कोरोना के कारण इस बार नहीं होगा नर्मदा महोत्सव, सांकेतिक रूप से तट पर होगा पूजा
यह दुर्घटना बुधवार को इनुगू प्रांत के अवगू में हुई जब एक ट्रक चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी जिसमें 61 बच्चे सवार थे। मृतकों में एक शिक्षक भी शामिल है।
Read More: हादसा: नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूबे, तीनों की मौत से मचा हड़कंप
ये बच्चे अवगू के कैथोलिक डायोसिस द्वारा संचालित ‘प्रेजेंटेशन नर्सरी एंड प्राइमरी स्कूल’ के थे। राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने वाहन मालिकों से सावधानी बरतने की अपील की क्योंकि प्रारंभिक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि उक्त दुर्घटना ट्रक के ब्रेक खराब होने के चलते हुई।
Read More: महाराष्ट्र के पुणे में नाबालिग के साथ चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार