कराची: Heat Wave in Pakistan भीषण गर्मी से त्रस्त पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में पिछले 48 घंटे की अवधि में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य तापघात से जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राहत सेवा के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कराची और अन्य स्थानों की सड़कों पर 10 और शव बरामद किए गए। इससे एक दिन पहले सोमवार को भी 10 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था।
Heat Wave in Pakistan अधिकारियों ने बताया कि संभवत: सभी की मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है। राहत सेवा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि शवों पर कोई चोट के निशान नहीं थे। पुलिस सर्जन सुम्मैया सैयद ने कहा, ‘‘अधिकांश शव फुटपाथ या सड़कों के किनारे रहने वाले नशाखोरों के हैं और जाहिर तौर पर शहर में अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी मौत हुई है।’’
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 126 लोगों की…
2 hours agoखबर चीन भूकंप मृतक संख्या
3 hours ago