पेशावर, नौ नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।
जियो न्यूज के अनुसार प्रारंभिक खबरों से पता चलता है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ।
रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह नौ बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी।
अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी।
खबरों में कहा गया कि स्टेशन पर हमेशा भारी भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है।
भाषा नेत्रपाल शोभना
शोभना