कोरोना की वापसी के ​बीच यहां 19000 से अधिक लोगों की मौत, मचा हाहाकार, तेजी से बढ़ रही मरने वालों की संख्या | 19000 dies in israel hamas war amid New Wave of Corona

कोरोना की वापसी के ​बीच यहां 19000 से अधिक लोगों की मौत, मचा हाहाकार, तेजी से बढ़ रही मरने वालों की संख्या

19000 dies amid New Wave of Corona: कोरोना की वापसी के ​बीच यहां 19000 से अधिक लोगों की मौत, मचा हाहाकार, बढ़ रही मरने वालों की संख्या

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2023 / 01:39 PM IST, Published Date : December 19, 2023/1:39 pm IST

नई दिल्ली: 19000 dies amid New Wave of Corona चीन सहित दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दी है। संक्रमण की इस भयंकर स्थिति के बीच भी इजराइल और हमास के बीच जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच लगभग 74 दिनों से जंग जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच जारी जंग में गाजा में अब तक 19000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में जारी बमबारी के बीच इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि युद्ध खत्म होने में समय लगेगा।

Read More: First day of CG Assembly Winter Session: सदन में बृजमोहन की चुटकी, कहा ‘इधर-उधर की बात न करें’ 

19000 dies amid New Wave of Corona इससे पहले भी उन्होंने गैलेंट ने यही बयान दिया था। इससे जाहिर होता है कि इजराइल गाजा में अभी युद्ध रोकने के मूड में नहीं है। इजराइली रक्षा मंत्री ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि गाजा में अभी कई महीनों तक जंग जारी रहेगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि इजराइल तब तक लड़ता रहेगा जब तक वह हमास को पूरी तरह खत्म और अपने बंधकों को रिहा नहीं करा लेता।

Read More: CG Vidhansabha Live: नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने डॉ रमन से कहा.. “हम दोनों की बहुत जमती थी जो बहुत लोगों को खटकती थी”.. गाया ये गीत..

बता दें कि करीब 10 हफ्तों से अधिक समय से चलने वाला यह युद्ध आखिर कब खत्म होगा। इसकी कोई निश्चित समय नहीं है। दोबारा युद्धविराम की बात नहीं बन पा रही है। रविवार को नॉर्दन गाजा में हुई इजराइली बमबारी में करीब 110 लोगों की मौत हो गई थी।

Read More: Winter Session of CG Assembly: विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. रमन सिंह, सीएम साय और प्रोटेम स्पीकर ने दी बधाई, देखें LIVE

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गाजा में इजराइली अभियानों को कम करने को लेकर चर्चा की। ऑस्टिन और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने गाजा में बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत के बारे में बार-बार चिंता व्यक्त की है मगर उन्होंने युद्धविराम को लेकर कोई बातचीत नहीं की।

Read More: Today News LIVE Update 19 December: डॉ रमन सिंह बने विधानसभा अध्यक्ष, ग्रहण किया आसंदी, सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp