सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

  •  
  • Publish Date - January 16, 2023 / 05:44 PM IST,
    Updated On - January 16, 2023 / 05:44 PM IST

डकार, 16 जनवरी (एपी) सेनेगल में एक बस सोमवार को एक गधे को बचाने के दौरान एक ट्रक से टकरा गई जिससे कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति मैकी सॉल ने ट्वीट किया कि यह दुर्घटना देश के उत्तर में नेगुन सर्र के पास हुई।

उन्होंने कहा, “हमारी सड़कों पर एक और घातक दुर्घटना। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

अग्निशमन विभाग ने कहा कि टक्कर एक बस और एक ट्रक के बीच हुई। स्थानीय अग्निशमन विभाग के कमांडर ले. ओउसेनौ नदिये ने कहा कि बस जाहिरा तौर पर एक गधे को बचाने की कोशिश कर रही थी।

पिछले हफ्ते सेनेगल के कैफरीन क्षेत्र के गनीवी गांव में एक बस दुर्घटना में 40 लोगों की मौत हो गई थी। उस दुर्घटना के बाद, सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की थी।

एपी जितेंद्र अविनाश

अविनाश

अविनाश