काबुल: 19 dead in kabul hospital attack अफगानिस्तान में तालिबानियों का कब्जा होने के बाद से यहां दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग देश छोड़कर जाने को मजबूर हैं। वहीं, दूसरी ओर तालिबानी लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि काबुल के एक अस्पताल में बम धमाका हुआ है, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई और 30-40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
19 dead in kabul hospital attack मिली जानकारी के अनुसार काबुल के मोहम्मद दाउद ख़ान मिलिट्री अस्पताल को तालिबानियों ने निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि यहां धमाके से 19 लोगों की मौत हो गई है।
Afghanistan | 19 dead, 50 wounded in Kabul hospital attack, reports AFP quoting official
— ANI (@ANI) November 2, 2021