गिफ्ट में मौत और कोरोना दे गया सांता क्लाज! केयर होम के 150 से अधिक लोग हुए संक्रमित, अब तक 18 की मौत

गिफ्ट में मौत और कोरोना दे गया सांता क्लाज! केयर होम के 150 से अधिक लोग हुए संक्रमित, अब तक 18 की मौत

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 10:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रूसेल्स: सांता क्लाज के हाथों से गिफ्ट लेना केयर होम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए भारी पड़ गया। दरअसल गिफ्ट लेने के बाद लगभग 121 लोग और केयर होम के 36 कर्मचारी कोरोना की जद में आ गए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक संक्रमितों में से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटना बेल्जियम की बताई जा रही है। बताया गया कि गिफ्ट बांटने वाला सांता कोरोना संक्रमित था, लेकिन उसे इस बात की जानकारी बाद में लगी। फिलहाल सभी संक्रमितों का उपचार जारी है।

Read More: ब्रिटेन से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव, नए कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए भेजा गया सैंपल

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार बेल्जियम के एन्टवर्प के केयर होम में बेसहारा बुजुर्गों को रखा जाता है। क्रिसमस पर यहां के कर्मचारियों ने बुजुर्गों का हौसला बढ़ाने के लिए सांता के हाथों से उन्हें गिफ्ट दिलाने की योजना बनाई, जिसके बाद चिकित्सक को सांता क्लॉज बनाया गया। लगभग 2 सप्ताह पहले सांता आया और बुजुर्गों को गिफ्ट देकर चला गया। तब उसकी तबीयत ठीक थी, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव था। हालांकि उसे और केयर होम के कर्मचारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी।

Read More: ब्रिटेन से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव, नए कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए भेजा गया सैंपल

वहीं, कुछ दिन बाद ही सांता बनने वाला चिकित्सक बीमार पड़ गया, तो उसने अपनी जांच करवाई। जांच में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उधर केयर होम के भी 121 लोग और 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके थे। बताया गया कि क्रिसमस से एक दिन पहले और क्रिसमस के दिन पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद केयर होम के अभी तक 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Read More: आजादी से पहले की तरह हैं हो गए हैं भारत के हालात, चारो ओर तानाशाही का आलम: सोनिया गांधी