अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1680 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 88 हजार के करीब

अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1680 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 88 हजार के करीब

  •  
  • Publish Date - May 16, 2020 / 03:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

न्यूयॉर्क। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,680 लोगों की मौत हुई, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 87,493 हो गया।

पढ़ें- पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1576, तमिलनाडु में 385, गुजरात में.

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है और संक्रमितों की संख्या 44 लाख 29 हजार से ज्यादा हो गई है।

पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 23 मजदूरों की मौत, दो ट्रकों में सवार थे कई दर्…

जबकि 16 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 85 हजार को पार कर गई है और 14 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

पढ़ें- भारत में 80 हजार के पार पहुंची कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या, देख…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वर्ष के अंत तक एक कोरोना का टीका उपलब्ध हो जाएगा, और उन्होंने घोषणा की कि वह पूर्व फार्मास्युटिकल कार्यकारी को इस काम के लिए नियुक्त करेंगे।