अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1635 लोगों ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 77 हजार के पार

अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1635 लोगों ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 77 हजार के पार

  •  
  • Publish Date - May 9, 2020 / 05:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा अमेरिका में कहर ढाया है।

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र संघ प्रमुख ने जताई चिंता, बोले ‘नफरत की सुनामी लेकर आया कोराना

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 1,635 लोगों की मौत हुई, इसके बाद अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 77,178 हो गया। वहीं संक्रमितों की संख्या भी 1,283,829 हो गए हैं।

पढ़ें- कोरोना के डर से अपनी 20 गर्लफ्रेंड्स के साथ होटल में बंद है इस देश …

दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 39 लाख 16 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 13 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

पढ़ें- टॉम क्रूज करेंगे स्पेस में शूटिंग ! अंतरिक्ष के कथानक पर बेस्ड मूवी…

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 76 हजार को पार कर गई है और 12 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।