पाक-अफगान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान 16 उग्रवादी मारे गए: सेना

पाक-अफगान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान 16 उग्रवादी मारे गए: सेना

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 07:21 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 07:21 PM IST

पेशावर, 23 मार्च (भाषा) अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े कम से कम 16 उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने 22 और 23 मार्च की मध्य रात्रि उत्तरी वजीरिस्तान के गुलाम खान कल्ले इलाके में अफगान सीमा पार करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाया।

बयान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों के लिए कहा गया, ‘‘हमारे सैनिकों ने घुसपैठ की उनकी कोशिश को प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया। मुठभेड़ के बाद सभी 16 ख्वारिज (आतंकवादियों) को मार गिराया गया।’’

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान लगातार अंतरिम अफगान सरकार से उसके हिस्से में प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कह रहा है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश