14 Killed in Afganistan: तीर्थ यात्रा से लौट रहे 14 लोगों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट.. इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी..

मुजाहिद ने कहा, ‘‘हम अपराधियों की तलाश करने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।’’

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 09:57 PM IST

14 Killed in Afganistan by ISIS: इस्लामाबाद : मध्य अफगानिस्तान के शिया बहुल क्षेत्र में बंदूकधारियों ने 14 लोगों की हत्या कर दी। तालिबान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह इस वर्ष देश में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है। तालिबान ने बताया कि इस हमले में छह अन्य लोग घायल हो गये। इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली। यह हमला बृहस्पतिवार को हुआ और इसमें शिया बहुल घोर और दाईकुंडी प्रांतों के बीच यात्रा कर रहे लोगों को निशाना बनाया गया। आईएस समूह ने कहा कि हमले के लिए मशीन गन का इस्तेमाल किया गया।

CG Collector-SP conference: अपराधियों में हो कानून का डर.. प्रदेश के मुखिया का पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश, पूरा हुआ कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस

ईरानी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी के हवाले से अपनी खबर में कहा कि समूह ने इराक में धार्मिक स्थलों की यात्रा से लौट रहे अफगान शियाओं का स्वागत करने वाले लोगों को निशाना बनाया। उन्होंने इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए तत्काल कार्रवाई किये जाने का आह्वान किया। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बृहस्पतिवार के इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि प्राधिकारी लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा करना अपना कर्तव्य मानते हैं।

Death by drowning: बांध में गणेश विसर्जन करते 9 लोग डूबे.. 8 की लाश बरामद, शहर भर में मचा कोहराम

14 Killed in Afganistan by ISIS मुजाहिद ने कहा, ‘‘हम अपराधियों की तलाश करने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।’’ अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि हमले में शिया समुदाय के कई लोग मारे गए और घायल हुए। मिशन ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और इस हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए जांच की मांग करते हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp