13 year old minor boy raped: गुरदासपुर। पाकिस्तान के जिला हाफिजाबाद के गांव संधुवा तरार में एक 13 वर्षीय नौजवान को गांव की ही एक 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Read more: भरी क्लास में लड़का-लड़की करने लगे ये अजीबोगरीब हरकत, वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी सिर
13 year old minor boy raped: सूत्रों के अनुसार गांव वासी अबदुल्ल रहमान ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी तीन साल की भतीजी को आरोपी अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। जब कुछ समय बाद भतीजी घर वापस न आई तो मैंने बच्ची के पिता के साथ मिलकर बच्ची की तलाश करनी शुरू कर दी, जिस दौरान उसके एक घर के अंदर रोने की आवाज सुनाई दी।
Read more: जातिवाद को बढ़ावा देती है BCCI? एक जाति को प्रमोट का लगा आरोप, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
13 year old minor boy raped: जिसके बाद हमारे वहां पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची को गांव भट्टी के अस्पताल में दाखिल करवाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।