(अदिति खन्ना)
लंदन, 16 दिसंबर (भाषा) पूर्वी इंग्लैंड के लीसेस्टर में भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत मामले में सोमवार को 12 साल की एक लड़की के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अभियोग तय किया।
लीसेस्टर के पास एक पार्क में सितंबर में कुत्ता टहलाते समय 80 वर्षीय बुजुर्ग भीम सेन कोहली पर हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में एक और व्यक्ति को अभियोजित किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग को गैर इरादतन हत्या के आरोप में लीसेस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। नाबालिग होने की वजह से उसका नाम उजागर नहीं किया गया है।
कोहली की मौत मामले में एक नाबालिग लड़के को भी हिरासत में किया गया था। घटना के समय उसकी उम्र करीब 14 साल थी और इस समय वह अब भी हिरासत में है।
पुलिस ने बताया, ‘‘भीम कोहली की सितंबर में हुई मौत मामले में 12 साल की एक लड़की पर आरोप लगाया गया है। कानूनी कारणों से आरोपी लड़की की पहचान उजागर नहीं की जा रही है लेकिन उसपर गैर इरादतन हत्या का अभियोग लगाया गया है।’’
दो सितंबर को अस्पताल में कोहली की मौत होने के बाद 12-14 साल उम्र के पांच बच्चों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित के शव का पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि गर्दन पर चोट लगने के कारण उनकी मुत्यु हुई थी।
भाषा प्रीति धीरज
धीरज