अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 100 से अधिक जख्मी

अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 100 से अधिक जख्मी

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 10:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी घोर प्रांत में रविवार को आत्मघाती कार बम हमले में करीब 12 लोगों की मौत हो गई और सौ से अधिक लोग जख्मी हो गए।

पढ़ें- बीजेपी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ी, भाई के घर से मिला 23 किलो सोना

घोर में अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद उमर ललजाद ने कहा कि आपातकालीन विभाग के कर्मचारी गंभीर एवं सामान्य रूप से जख्मी हुए लोगों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

पढ़ें- दिल्ली कांग्रेस का ATM बना छत्तीसगढ़, शराब की बह रही नदियां, दिल्ली.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरन ने कहा कि कार बम हमला प्रांतीय पुलिस प्रमुख के कार्यालय के प्रवेश द्वार पर किया गया।

पढ़ें-ं 3 IPS अफसरों का तबादला, अवधेश कुमार गोस्वामी शहडोल के नए एसपी.. आदे…

घोर में हमले की किसी ने फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है। कतर में तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता जारी रहने के बीच यह हमला हुआ है। देश में दशकों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए यह वार्ता हो रही है।