भूकंप आने से एक मिनट पहले बजा अलार्म, उल्टी गिनती खत्म होते पड़े तेज झटके, 12 की मौत 125 घायल.. देखिए

भूकंप आने से एक मिनट पहले बजा अलार्म, उल्टी गिनती खत्म होते पड़े तेज झटके, 12 की मौत 125 घायल.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 18, 2019 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के तेज झटके में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 125 अन्‍य घायल हो गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य में दमकल की कई गाड़ियां और बचाव दल जुटे हैं। चीनी अधिकारियों के मुताबिक पहला भूकंप सोमवार रात करीब 11 बजे ईबिन शहर के चांगिंग इलाके में आया जबकि मंगलवार को सुबह दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्ज की गई।

पढ़ें- डॉक्टर भी हैरान, चिलम, चाबियां, नेलकटर से लेकर 80 चीजें पेट से निकल…

भूकंप के झटकों से पूरा इलाका प्रभावित हुआ है। रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है। शुआंघे कस्बे में चार लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

पढ़ें- NDA ने तय किया लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का नाम, पीएम मोदी ने फिर चौंकाया रा…

सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगडू में पूर्व चेतावनी प्रणाली ने भूकंप आने से करीब एक मिनट पहले ही अलार्म बजाना शुरू कर दिया था। लोगों ने बताया कि एक मिनट की उलटी गिनती खत्म होते ही भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

दीवार से शख्स ने लगाई छलांग.. देखिए