12 killed in Haiti fight : पोर्ट ऑ प्रिंस, 2 दिसंबर । हैती की राजधानी के निकट गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में कम से कम 12 व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से अधिक घरों को आग लगा दी गयी। शहर के महापौर ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
महापौर जोसेफ जेनसन गुइलोम ने बताया कि यह घटना मंगलवार आधी रात के आसपास पोर्ट ऑ प्रिंस के उत्तरपश्चिम स्थित एक छोटे शहर काबारेट में हुयी ।
उन्होंने बताया कि पूरे हैती में हिंसा में वृद्धि के मद्देनजर नगर के एक इलाके में स्थानीय लोगों को सुरक्षा गार्ड के रूप में सेवा देने के लिए तैनात किया था, लेकिन गिरोहों ने मशीनगन के बल पर उन्हें अपने नियंत्रण में ले लिया।
12 killed in Haiti fight : गिलोम ने बताया, ‘‘वे लोग अपने बचाव के लिये कुछ भी नहीं कर पाये। यह एक भयावह घटना है।’’
read more: लुधियाना अदालत बम विस्फोट मामला: NIA को मिली बड़ी सफलता, मुख्य साजिशकर्ता आतंकी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों एवं वीडियो में घरों के बाहर लोगों के क्षत विक्षत शव पड़े दिखे जबकि घरों में आग लगी हुयी थी। इसके अनुसार घटना में 20 से अधिक घर जलकर खाक हो गये।
Follow us on your favorite platform: