लाहौर: 11 policemen killed in attack on police vehicles पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों पर रॉकेट से हमला कर दिया गया जिसमें कम से कम 11 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में कई पुलिसकर्मियों को उस समय बंधक भी बना लिया गया, जब माचा प्वाइंट पर पुलिस की दो वैन कीचड़ में फंस गईं।
11 policemen killed in attack on police vehicles पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इस बीच डकैत वहां पहुंच गए और उन पर रॉकेट से हमला कर दिया। हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि उनमें से कुछ को बंधक बना लिया गया और बाकी घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
पाकिस्तान के पूर्व आइएसआइ प्रमुख जनरल फैज हमीद का एक करीबी देश छोड़कर भाग गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन हबीब वारियाच को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और जिसके खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई चल रही है। उसने आधिकारिक अधिकारों के दुरुपयोग के लिए अपने खिलाफ चल रही जांच के बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़कर ब्रिटेन भागा है।