पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत

पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत

पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत
Modified Date: March 28, 2025 / 10:31 am IST
Published Date: March 28, 2025 8:30 am IST

पेशावर, 28 मार्च (भाषा) उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार महिलाओं सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि स्वात और मनसेहरा जिलों की सीमा पर स्थित पहाड़ी जिले शांगला के मालक खेल कोटके में एक कार के नहर में गिर जाने से एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

उसने बताया कि सड़क पर फिसलन होने के कारण कार नहर में गिरी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना उस समय हुई जब मलकंद जिले की दरगई तहसील में एक कार सड़क से फिसलकर नहर में गिर गई। इस हादसे में चार महिलाओं समेत एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना दरगई के बाहरी इलाके में खटको शाह अफगान शरणार्थी शिविर के पास हुई।

‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता मोहम्मद असीम खान ने बताया कि यह दुर्घटना भारी बारिश के कारण गीली हुई सड़क पर वाहन के फिसलने की वजह से हुई।

शवों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।

भाषा सिम्मी खारी

खारी


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।