यहां हैजा के 100 संदिग्ध मरीजों की मौत, सरकार ने सामाजिक कार्यक्रमों पर लगायी रोक

जिम्बाब्वे में हैजा के 100 संदिग्ध मरीजों की मौत, सरकार ने सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगायी 100 suspected cholera patients die in Zimbabwe, government bans social events

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 07:45 PM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 07:57 PM IST

100 cholera patients die : हरारे, पांच अक्टूबर (एपी) जिम्बाब्वे में पिछले महीने के आखिर से अब तक हैजा के 100 संदिग्ध मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 5000 से अधिक संभावित मामले सामने आये हैं । इसके बाद सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या सीमित करने तथा प्रभावित क्षेत्रों में कार्यक्रमों पर रोक लगाने समेत कई पाबंदियां लगायी है। सरकार ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को मरने वालों की संख्या की घोषणा की और कहा कि प्रयोगशाला की जांच के आधार पर 30 मरीजों की हैजा से मौत होने की पुष्टि हुई है। मंत्रालय ने कहा कि हैजा के 905 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 4609 इस बीमारी के संदिग्ध मामले हैं।

read more: CG Vidhan Sabha Chunav: विधानसभा चुनाव से पहले सामने आयी BJP की गुटबाजी, ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में ही भिड़े कार्यकर्ता

हैजा जलजनित बीमारी है जो गंदगी वाले क्षेत्रों में फैलती है। यह बीमारी दूषित पानी या भोजन ग्रहण करने से होती है। जिम्बाब्वे में स्वच्छ पेयजल की दिक्कत है।

मानीकलांद और मासविंगो प्रांतों में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम संस्कारों में शामिल होने वालों की संख्या 50 तक सिमित कर दी गयी है ।

read more: Sun Transit/Surya Rashi Parivaran: सूर्य के गोचर से बदलेगी तकदीर, इन चार राशियों के भाग्य में होगी धनवर्षा

सरकार ने कहा है कि लोगों को एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाना चाहिए तथा अंतिम संस्कार के मौके पर भोजन नहीं परोसा जाना चाहिए।

सरकार ने यह भी कहा कि लोगों को खुले बाजारों में नहीं जाना चाहिए, उन्हें सामाजिक कार्यक्रम में भी नहीं जाना चाहिए।