Road Accident: घना कोहरा बना मौत का कारण, दस लोगों की दर्दनाक मौत, 57 घायल

उत्तर पश्चिमी तुर्किए में एक मोटर-वे पर सात वाहनों की एक के बाद एक हुई टक्कर में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई! Road Accident

  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 01:56 PM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 02:41 PM IST

अंकारा: Road Accident उत्तर पश्चिमी तुर्किए में बृहस्पितवार को एक मोटर-वे पर सात वाहनों की एक के बाद एक हुई टक्कर में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना इस्तांबुल से लगभग 150 किलोमीटर दूर साकार्या प्रांत में उत्तरी मरमारा राजमार्ग पर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Read More: Guna Bus Accident : गुना बस एक्सीडेंट के मृतकों के परिजनों को मिलेगी 4 लाख रुपए की सहायता राशि, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान 

Road Accident साकार्या के गर्वनर यासर कराडेनिज ने कहा कि यह संभवत: तब हुआ जब कम दृश्यता के कारण एक वाहन ने एक ट्रक को टक्कर मार दी, जिसके बाद पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। दुर्घटना में कम से कम तीन इंटरसिटी बसें शामिल थीं।

Read More: Khargone Cattle Smuggling: गौवंंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, चार आरोपियों को किया गरिफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

कराडेनिज ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, अधिकारियों का मानना है कि कुछ यात्रियों की मौत उस वक्त हुई जब वे दूसरे वाहन की चपेट में आ गए। गवर्नर ने कहा कि घायलों में से सात की हालत गंभीर है। पुलिस और आपातकालीन कर्मियों को घटनास्थल पर मलबा हटाते देखा गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp