10 killed in Kenya bus crash while returning from funeral: नैरोबी, 16 अप्रैल । दक्षिणी केन्या में एक बस के सड़क से फिसल कर कई बार पलटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक ये लोग शनिवार शाम तैता तवेता काउंटी के मवातेते क्षेत्र में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद तटीय शहर मोम्बासा लौट रहे थे।
मवातेते पुलिस के प्रमुख मॉरिस ओकुल ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हादसे में बस का चालक बच गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ओकुल ने कहा, ‘‘इस हादसे में जीवित बचे लोगों ने हमें बताया कि बच्चों को छोड़कर बस में 34 लोग थे।’’
केन्या में 15 साल की उम्र तक के बच्चे अक्सर माता-पिता की गोद में बैठकर यात्रा करते हैं। यह दुर्घटना एक पहाड़ी इलाके में हुई जो दुर्घटना संभावित क्षेत्र है।
ओकुल ने कहा कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। लेकिन, पुलिस महानिरीक्षक जाफेट कूमे ने कहा कि हो सकता है कि यह हादसा बस चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ हो।
ब्रिटेन ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के लिए नए…
8 hours ago