नाइजीरिया में हवाई हमले के दौरान हुई गलती के कारण 10 आम लोगों की मौत

नाइजीरिया में हवाई हमले के दौरान हुई गलती के कारण 10 आम लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 10:16 AM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 10:16 AM IST

डकार (सेनेगल), 28 दिसंबर (एपी) नाइजीरिया में हथियारबंद समूह को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले के दौरान हुई चूक के कारण कम से कम 10 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई।

नाइजीरियाई रक्षा प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि क्रिसमस के दिन सोकोतो राज्य के सिलामे इलाके में लकुरावा चरमपंथी समूह के अड्डे को निशाना बनाकर किए गए वायुसेना के हमले में ग्रामीणों की मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को सोकोतो राज्य की सरकार ने कहा था कि इलाके से चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास के तहत वायुसेना ने बुधवार तड़के गलती से ग्रामीणों पर बम गिरा दिए।

बूबा ने हालांकि शुक्रवार को कहा कि लकुरावा चरमपंथियों पर प्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया और आम लोगों की मौत हमले के बाद हुए “दूसरे विस्फोटों” के कारण हुई।

एपी जोहेब प्रशांत

प्रशांत