दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में धमाका : एक की मौत, 35 अन्य घायल

दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में धमाका : एक की मौत, 35 अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 10:24 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 10:24 PM IST

क्वेटा(पाकिस्तान), चार जनवरी (एपी) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर तुरबत में शनिवार को एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि विस्फोट के बाद सड़क पर दौड़ रहे वाहनों में से एक ने आग पकड़ ली।

पुलिस अधिकारी रोशन बलूच ने बताया कि घायलों में से आठ की हालत गंभीर है और बाकी की हालत स्थिर है। हताहतों में ज्यादातर सैनिक हैं।

बलूच ने बताया कि यह आईईडी सड़क के किनारे खड़ी एक कार में रखा गया था और उसमें दूर से धमाका किया गया।

बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है।

अलगाववादी संगठन ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ (बीएलए) ने धमाके की जिम्मेदारी ली है, लेकिन हताहतों की संख्या अधिक बताई है। बीएलएल ने दावा किया कि आईईडी से एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया गया।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश