भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट ‘नाथ’ से छीनी

भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट ‘नाथ’ से छीनी

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 06:55 PM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 06:55 PM IST

छिंदवाड़ा (मप्र), चार जून (भाषा) कांग्रेस और उसके कद्दावर नेता कमलनाथ को बड़ा झटका देते हुए भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने उनके पुत्र और मौजूदा सांसद नकुल नाथ को 1,13,618 मतों के अंतर से हरा दिया।

कांग्रेस से छिंदवाड़ा सीट छीनकर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मध्य प्रदेश में वह एकमात्र सीट देने का अपना वादा पूरा किया है, जिसे वह 2019 में नहीं जीत पाई थी।

साहू को 6,44,738 मत मिले, जबकि नकुलनाथ को 5,31,120 मत मिले।

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 में से 28 सीट जीती थीं और तब से पार्टी की नजरें कमल नाथ के परिवार से छिंदवाड़ा सीट छीनने पर टिकी थीं।

कमल नाथ छिंदवाड़ा से नौ बार जीते, जबकि उनकी पत्नी अलका नाथ ने एक बार और उनके पुत्र नकुल नाथ ने भी 2019 में एक बार यहां से जीत दर्ज की।

भाषा दिमो

संतोष

संतोष