आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ताहिर राज भसीन अपना 36वां जन्मदिन मना रहे है। ताहिर हिंदी फिल्मों के बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता है।

। ताहिर को उनके टैलेंट के हिसाब से काफी कम काम मिला है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस काफी शानदार है। ताहिर को अगर लीड कास्ट के तौर पर साइन किया जाएगा। तो वे बड़े पर्दे पर आग लगा देंगे।

ताहिर राज में एक स्टाइलिश हीरो बनने के सारे गुण मौजूद है लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। 83 में उन्हें सुनील गावस्कर के किरदार को काफी शानदार तरीके से निभाया।

ताहिर राज भसीन का जन्म 21 अप्रैल सन 1987 को दिल्‍ली में हुआ था। उनके पिता पंजाबी और उनकी मां कश्‍मीरी-महाराष्‍ट्रीयन रही।

उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘किस्‍मत लव पैसा दिल्‍ली’ से हुई थी जिसमें उनकी अज्ञात भूमिका थी लेकिन उन्‍हें असली पहचान मिली फिल्‍म ‘मर्दानी’ से जिसमें उनकी खलनायक की भूमिका थी।

ताहिर जब पहले दिन 'मर्दानी' के सेट पर पहुंचे तो उन्हें गार्ड ने पीछे से पकड़ा और अंदर जाने से रोक दिया था। 'मर्दानी' में उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली।

ताहिर राज भसीन ‘फोर्स 2’, ‘मंटो’, ‘काई पो चे’, ‘83’, ‘छिछोरे’, तापसी पन्नू के साथ ‘लूट लपेटा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

ताहिर ने ये काली काली आंखे, रजिंश ही सही जैसे वेब सीरीज में लीड रोल प्ले किया। एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ ताहिर ने लूप लपेटा फिल्म में काफी तगड़ा काम किया था।