एस एस राजामौली आज इंडिया के सबसे बड़े निर्देशक माने जाते है।
एस एस राजामौला का पूरा नाम कुदुरी श्रीसैला श्री राजामौली है। वो कर्नाटक के रायचुर से ताल्लुक रखते हैं।
राजामौली केवी विजयेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. विजयेंद्र प्रसाद स्क्रिप्ट राइटर हैं. उन्होंने 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्टिंग की है.
एस एस राजामौली ने रमा राजामौली से शादी की है. उनकी पत्नी पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं.
उन्होंने 'बाहुबली' की दोनों किस्तों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है. उनके दो बच्चे एस एस कार्तिकेय और एस एस मयूका है.
फिल्मों का निर्देशन करने से पहले राजामौली अपनी काल्पनिक चीजों को टीवी शोज के जरिए दर्शकों को दिखाते थे.
वो तेलुगू टीवी शोज के डायरेक्टर थे. उन्होंने 'शांति निवासम' जैसे सीरियल को डायरेक्ट किया है.
Fill in some text
जहां एस एस राजामौली देशभर में अपने इसी नाम से फेमस हैं. वहीं, उन्हें घर में प्यार से नंदी कहकर बुलाया जाता है.