2001 में प्रदर्शित 'गदर- एक प्रेम कथा' सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट रही। कहा जाता है कि पिछले 15 वर्षों में इस फिल्म के सर्वाधिक टिकट बिके।

सनी दिल के साफ हैं इसलिए उन्हें झूठ बोलने वाले और बेईमान लोग बिलकुल पसंद नहीं है। एक बार जिससे उनकी अनबन हो जाए उसके साथ वे कभी काम करना पसंद नहीं करते।

सनी को जब 'घायल' में शानदार अभिनय के लिए फिल्म फेअर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला तो धर्मेन्द्र बेहद खुश हुए। धर्मेन्द्र यह पुरस्कार जीतने में कभी भी कामयाब नहीं रहे।

सनी देओल अपने पिता धर्मेन्द्र को बेहद चाहते हैं। धर्मेन्द्र का वे इतना सम्मान करते हैं कि वे पिता के सामने ज्यादा बोल नहीं पाते।

1990 में प्रदर्शित 'घायल' ने सनी के करियर में अहम मोड़ निभाया। इस फिल्म में उन्होंने शानदार अभिनय के बल पर स्पेशल ज्युरी अवॉर्ड (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार) और फिल्म फेअर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता।

सिल्वेस्टर स्टेलॉन को सनी देओल बेहद पसंद करते हैं और रैम्बो सीरिज की फिल्में उन्हें बहुत पसंद है। सिल्वेस्टर स्टेलॉन से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने बॉडी बनाई।

सनी देओल फिल्मी पार्टियों से दूर रहते हैं। उनका मानना है कि इन पार्टियों में सारे लोग बनावटी रहते हैं और झूठ बोलते हैं।

धर्मेन्द्र को सनी अपना प्रिय अभिनेता मानते हैं। अभिनेत्रियों में सनी को तनूजा बहुत पसंद है। शराब और सिगरेट से सनी दूर रहते हैं। 

धर्मेन्द्र की फिल्म 'ब्लैकमेल' का गाना 'पल पल दिल के पास' उनका सबसे पसंदीदा गीत है।