भगवान का रिकॉर्ड,
तोड़ देंगे यशस्वी
जायसवाल!
Image Credit: gettyimages
यशस्वी जायसवाल एक महारिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुँच गए हैं, ये रिकॉर्ड बहुत खास होने वाला है
Image Credit:gettyimages
263 रन बनाते ही वह टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे
Image Credit: gettyimages
यह रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, उन्होंने साल 2010 में 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे
Image Credit: gettyimages
यशस्वी जायसवाल को इस साल अभी तीन टेस्ट मैच और खेलेने हैं,जिसमें एडिलेड, गाबा और मेलबर्न टेस्ट शामिल है
Image Credit:gettyimages
यशस्वी ने 23 पारियों में 58.18 की औसत से 1280 रन बनाए हैं, उनके नाम 7 अर्धशतक और 3 शतक दर्ज हैं
Image Credit: gettyimages
Click Here