xi jinping: ट्रंप ने शी जिनपिंग को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया, किंतु पीएम मोदी को भूले?
(image credit: xi.jinping_cn instagram)
अमेरिका में 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह होना है।
(image credit: realdonaldtrump instagram)
डोनाल्ड ट्रंप ने इस शपथ समारोह में दुनिया के कई बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा है।
(image credit: realdonaldtrump instagram)
ट्रंप के विरोधी कहे जाने वाले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी निमंत्रण दिया गया है।
(image credit: xi.jinping_cn instagram)
परंतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अतिथियों की लिस्ट में नाम शामिल नहीं है।
(image credit: narendramodi instagram)
जबकि PM मोदी डोनाल्ड ट्रंप को और ट्रंप मोदी को अपना दोस्त बता चुके हैं।
(image credit: narendramodi instagram)
वहीं, अब सवाल उठता है कि ट्रंप अपने करीबियों को ही इनवाइट कर रहे हैं, तो चीनी राष्ट्रपति को क्यों निमंत्रण दिया है?
(image credit: xi.jinping_cn instagram)
माना जा रहा है कि ट्रंप चीन के साथ बिगड़े हुए संबंधों को सुधारने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं।
(image credit: realdonaldtrump instagram)
हालांकि, शी जिनपिंग अपनी जगह एक उच्चस्तरीय दूत को अमेरिका भेजेंगे।
(image credit: xi.jinping_cn instagram)