Red Section Separator

Worship Method of Bhai Dooj

भाई दूज या भैया दूज पर्व को भाई टीका, भतरु द्वितीया, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से मनाया जाता है। 

भाई दूज के दिन मृत्यु के देवता यमराज और उनकी बहन यमुना का पूजन भी होता है। 

मान्यता है कि इसी दिन यमदेव अपनी बहन यमुना के बुलावे पर उनके घर भोजन करने आए थे। इसी कारण भाई दूज मनाया जाता है।

भाई दूज पर बहन अपने भाई को अपने घर बुलाकर तिलक लगाती हैं और भोजन कराकर भाई की लंबी आयु और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं तथा भाई अपनी बहनों को उपहार भी देता। 

इस साल भाई दूज 03 नवंबर 2024 रविवार को मनाया जाएगा और भाई दूज तिलक मुहूर्त: दोपहर 01:10 से 03:22 बजे के बीच रहेगा।

भाई दूज के दिन भोजन के उपरान्त अपने भाई को पान जरूर भेंट करें। मान्यता है कि पान भेंट करने से बहनों का सौभाग्य अखण्ड रहता है।

संध्या के समय बहनें यमराज के नाम से चौमुख दीया जलाकर घर के बाहर दीये का मुख दक्षिण दिशा की ओर करके रखना चाहिए।

मान्यता है कि इस दिन बहनें आसमान में उड़ती हुई चील देखकर अपने भाईयों की लंबी आयु के लिए जो भी प्रार्थना करती हैं, वह पूरी हो जाती है।