केव डाइविंग (Cave Diving) - पानी के नीचे बनी गुफाओं में जाकर डाइविंग करने में खतरा यह है कि आपके उपकरण फेल हो जाने कि स्तिथि में आप जल्दी से सतह पर नहीं आ सकते. गुफाओं के अंदर पानी के बहाव का भी सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
विंगसूट फ्लाइंग (Wingsuit Flying)- इसमें आप विंगसूट पहनकर पहाड़ की ऊंची चोटियों से छलांग लगाते हैं. लेकिन एक विमाननुमा पैराशूट जैसे आउटफिट से आप गिरते नहीं हैं, बल्कि उड़ते रहते हैं. इसकी अनुमति उन्हीं को है जो कम से कम 200 बार स्काई डाइविंग कर चुके हों.