Red Section Separator
AIDS के प्रभाव का आंकड़ा
दुनिया में तकरीबन 36.9 मिलियन लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं, इनमें से 2.6 मिलियन बच्चे हैं ।
एक अनुमान के हिसाब से 2014 में 2 मिलियन लोग इससे पॉजिटिव थे ।
कम उम्र के लोगों की जान लेने के लिए यह बीमारी पूरी दुनिया में दूसरे और अफ्रीका में पहले नंबर पर जिम्मेदार है ।
सहारा के अफ्रीकी देशों में इसका असर सबसे ज्यादा है, 15 से 19 साल के युवाओं में मिले ताजा मामलों में हर 10 में से 7 लड़कियां
हैं ।
पूरी दुनिया में जागरूकता फैलाने का नतीजा है कि एचआईवी के 30 मिलियन नए मामलों पर काबू पाया जा सका, जबकि 2000 से अब तक 8 मिलियन मौतें हो चुकी हैं
2015 के शुरुआत में 15 मिलियन लोगों की एंटीरेट्रोवायरल थैरेपी की गई, जबकि 2001 में यह आंकड़ा सिर्फ 1 मिलियन था.
एचआईवी परीक्षण की सुविधा हर जगह मुहैया होने के बाद भी सिर्फ 51 फीसदी लोगों ने यह परीक्षण करवाया है
2015 में क्यूबा, मां से बच्चे को एचआईवी पॉजिटिव होने से बचाया
जा सकने वाला पहला देश बना।
See more