भारत ने आज अपना छठा मुकबला जीतकर सेमीफाइनल मे एंट्री ले ली है। इंडिया बचे सभी मैच हारने पर भी चौथे नंबर पर बरकरार रहेगा।
बात करें साउथ अफ्रीका की तो उसे सेफा में एंट्री के लिए कम से कम एक मैच और जीतना है। उनका अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है।
टेबल में तीसरे नंबर पर है कीवी टीम। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम के 6 मैचेस में 8 अंक है।
अंकतालिका में चौथे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया की टीम। कंगारुओं ने भी 6 में से अबतक 4 मुकाबले ही जीते है। उनके भी 8 अंक है।
टेबल में पांचवे नंबर पर है श्रीलंका की टीम। इन्होने 5 मुकाबले जीतकर सिर्फ दो ही जीते है। लंका टीम के अभी 4 प्वाइंट्स है।
अंको की तालिका में छठे स्थान पर है पाकिस्तान की टीम जो लगभग टूर्नामेंट से बाहर है। पाक ने छः मुकाबलों में महज दो मैच ही अपने नाम किया है।
सातवें क्रम पर है अफगानिस्तान की टीम। अफगान ने भी पांच मैचों में 2 ही जीते है। अफगान अभी भी सेफा की रेस में बना हुआ है।
प्वाईंट्स टेबल में आठवे क्रम में है नीदरलैंड की टीम। इस टीम ने इस बार बड़ा उलटफेर किया हालाँकि अंकतालिका में इनका क्रम काफी नीचे है।
बांग्लादेश जो कि विश्वकप से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश की टीम के 6 मैचों में महज 2 अंक ही है।
इस विश्वकप में सबसे खराब प्रदर्शन इंग्लैण्ड का रहा। पिछले बार की चैम्पियन अबतक एक ही मैच जीत पाई है। टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम इंग्लैण्ड ही रही।