प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे। उनके इस दौरे से पहले उनकी कार छग भेज दी गई है।

उत्कल एक्सप्रेस से यह कार दिल्ली से बिलासपुर पहुंची। हालाँकि यह उनकी सेकेंडरी कार है जिसका इस्तेमाल वो दिल्ली से बाहर के दौरों पर करते है।  

पीएम मोदी मुख्य रूप से मर्सिडीज मेबैक एस-650 का इस्तेमाल करते हैं। यह कार वीआर-10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है।

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक लैंड रोवर का डिस्कवरी मॉडल इस्तेमाल में लाते है। इसका डीजल इंजन 254hp की पावर के साथ 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार सबसे शाही मानी जाती है। प्रेजिडेंट के लिए बख्तरबंद लिमोसिन का इस्तेमाल होता है। इसे 'द बीस्ट' भी कहा जाता है।

इस कार का आर्मर यानि कवच एल्यूमीनियम, सिरेमिक और स्टील से बना है, जो केमिकल युद्ध में भी अंदर बैठे यात्रियों को सुरक्षित रख सकता है।

रूसी राष्ट्रपति औरेस सीनेट कार इस्तेमाल करते है। यह भी बेहद ख़ास सुविधाओं से सजी है। कहा जाता है कि पुतिन की कार पानी में भी आसानी से तैर सकती है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लिमोजिन Hongqi N501 कार इस्तेमाल में लाते है। दावा किया जाता है कि इसकी खिड़की और दरवाजे हथियारों से लैस होते हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के पास आधिकारिक कार के रूप में डीएस 7 क्रॉसबैक है। ये बेहद की एडवांस कार सुरक्षित कार है।

भारत के राष्ट्रपति के पास जो कार है वह है W221 मर्सीडीज S600 पुलमैन गार्ड लिमोजीन। यह भी सभी तरह की सुविधाओं से अति सुरक्षित कार है।