दिल्ली के प्रगती मैदान मे 10 से 18 फरवरी तक आयोजित हो रहे विश्व पुस्क मेला 2024 में बुक लर्वस की भारी भीड़ उमड़ रही है।
किताब और किताब प्रेमियों का जलसा देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर देखने को मिल रही है. दुनियाभर के प्रकाशकों, लेखकों और किताब प्रेमियों का ये जलसा लगा है
इस बार विश्व पुस्तक मेले का थीम- 'बहुभाषी भारत एख जीवंत परंपरा' है।
विश्व पुस्तक मेला पहुंचने के लिए आपको प्रगती मैदान मैट्रो स्टेशन पहुंचना होगा यहां आपको मैट्रो स्टेशन पर ही पुस्तक मेले के लिए टिकट मिल जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार किताबों पर काफी छूट मिल रही है.सब्सक्रिप्शन ऑफर भी कई प्रकाशन दे रहे हैं
पुस्तक मेले का आयोजन 5 हॉलों में किया जा रहा है, कि 5 हॉल में बुक स्टॉल लगे हुए हैं।
युवाओं की पहली पसंद किताबों की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबें पेंगुइन पब्लिकेशन की हैं, जिन्हें मेले में भी बड़ी संख्या में खरीदा जा रहा है।
दोगलापन, मेक एपिक मनी, द हिडन हिंदू और समसारा किताबें खरीदने में युवा काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ये किताबें पेंगुइन प्रकाशन की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबें हैं।