Red Section Separator

Mahtari Vandana Yojana

छत्तीसगढ़ में 70 लाख महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त पहुँच गई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के काशी से वर्चुअली इस राशि का अंतरण किया। 

जगदलपुर की रेणुका दीदी, थामेश्वरी दीदी और सलोनी दीदी और जांजगीर चांपा की खिलेश्वरी दीदी के मोबाइल में खुशियों का नोटिफिकेशन आ गया।  

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन की राशि मिलने पर सभी महिलाओं को बधाई दी।

सीएम साय ने कहा कि इसी तरह हम मोदी जी की हर गारंटी पूरी करेंगे। 

बता दें कि अब हर माह यह राशि बिना किसी परेशानी के लाभार्थियों के बैंक खातों में आती रहेगी।

योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

राज्य सरकार ने प्रदेश में एक मार्च 2024 से योजना लागू की है।

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT