Red Section Separator

Modi Government Plan

मोदी सरकार की तरफ से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) को लगातार बढ़ावा द‍िया जा रहा है।

इसी कड़ी में महिलाओं की अगुवाई वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को सीजीटीएमएसई (CGTMSE) योजना के तहत 90 प्रतिशत तक कर्ज बिना किसी गारंटी के मिल सकेगा।

इस बारे में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मीड‍िया ब्रीफिंग के दौरान बताया क‍ि सीजीटीएमएसई के निदेशक मंडल ने इस बारे में नए दिशा निर्देशों को पिछले हफ्ते मंजूरी दी है।

इस फैसले से महिलाओं की अगुवाई वाले 27 लाख एमएसएमई (MSME) को फायदा म‍िलने की उम्मीद है।

एमएसएमई मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत पिछले 100 दिन में कई मंजूरियां दी गई।

इसके तहत 3148 करोड़ रुपये के लोन ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन के साथ 26,426 नए सूक्ष्म उद्यम शुरू क‍िए गए हैं. इस कदम से 2.11 लाख से ज्‍यादा लोगों के लिए आय एवं रोजगार उत्‍पन्‍न होने और ग्रामीण एवं शहरी उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

मांझी ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय 2,800 करोड़ रुपये के निवेश से नागपुर, पुणे और बोकारो सहित देश भर में 14 प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है।