भाजपा ने छत्तीसगढ़ में शानदार वापसी की है। पिछले बार 2018 में कांग्रेस ने बीजेपी को महज 15 सीटों में समेट दिया था।

वही इस बार भाजपा ने 54 सीटों पर जबकि कांग्रेस महज 35 सीटों पर हुई जीत दर्ज  कर पाई।

छग में इस बार किसी भी तीसरे दल का जोर नजर नहीं आया। प्रदेश का पूरा वोट शेयर भाजपा और कांग्रेस ने ही बंट गया।

पाली-तानाखार अकेली सीट रही जहाँ से गोंगपा के तुलेश्वर ने जीत दर्ज की। हालाँकि जीत का अंतर बेहद मामूली रहा।

छग में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज बीजेपी के बृहमोहन अग्रवाल ने की है। उन्होंने रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस के रामसुंदर दास को 67 हजार 719 वोटों से हराया है।

दूसरी सबसे बड़ी जीत रही ओपी चौधरी की। उन्होंने रायगढ़ से कांग्रेस के प्रकाश नायक को 64 हजार 443 वोटों से रौंदकर जीत हासिल की।

अब बात करे सबसे कम अंतर से जीत की तो बस्तर के कांकेर में बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम ने कांग्रेस के शंकर ध्रुव को महज 16 वोटों से हराया।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव। अंबिकापुर सीट पर बीजेपी के राजेश अग्रवाल ने उन्हें 94 मतों से हराकर सीट पर कब्जा जमाया।

बात करें भाजपा सांसद गोमती साय की तो उन्होंने पत्थलगांव सीट पर अपने निकट प्रतिद्वंदी रामपुकार सिंह को 255 वोट से हरा पाने में कामयाबी हासिल की।