Red Section Separator

IND vs NZ 1st Test

बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। भारतीय टीम के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और एक के बाद एक आउट होते चले गए। 

बांग्लादेश के खिलाफ धमाल मचाने के बाद भारतीय टीम की ऐसी फ्लॉप बैटिंग के बारे में किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया होगा।

टीम इंडिया पर दबदबा बनाए रखने में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ओ'रूर्के ने अहम भूमिका निभाई है, जिनकी घातक गेंदबाजी के सामने भारत की बल्लेबाजी लाइनअप लड़खड़ा गई।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने शानदार बालिंग करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया।

नई गेंद के साथ कीवी गेंदबाज ने तहलका मचाते हुए टॉप बल्लेबाजों को आउट कर दिया। 

यशस्वी जायसवाल को उन्होंने 13 रन के निजी स्कोर पर आउट कर वापस भेज दिया।

इसके बाद भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट होकर चले गए।

इतना ही नहीं बल्कि केएल राहुल भी बगैर खाता खोले आउट होकर चलते बने। इस तरह उन्होंने तीन बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दिया।

ओ'रुर्के ने विराट कोहली (0), यशस्वी जायसवाल (13) और केएल राहुल (0) और जसप्रीत बुमराह को (1 रन) आउट किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का कप्तान रोहित शर्मा का फैसला गलत लगने लगा क्योंकि भारत लंच ब्रेक तक 34/6 के खतरनाक स्कोर पर सिमट गया।