विराट कोहली 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं। 9 महीने के बाद के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में उनकी वापसी होगी।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट में अब तक 8848 रन बना चुके हैं। वहीं सचिन ने अपने करियर में 15921 रन बनाए।
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 34357 रन बनाए। वहीं विराट कोहली अब तक 26942 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 27000 रन पूरा करते ही सचिन का एक रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसके लिए महज 58 रन की जरूरत है।
बता दें सचिन ने इंटरनेशनल के 623 पारियों में 27000 रन पूरे किए थे। जबकि विराट 591 पारियों में 26942 रन बना चुके हैं। बांग्लादेश सीरीज में 58 रन बनाते ही वह दुनिया में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे।
बांग्लादेश के विरूद्ध टेस्ट मैच में किसी भारतीय की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन 821 रन, फिर राहुल द्रविड़ 560 रन और चेतेश्वर पुजारा 468 रन का है।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने टेस्ट में 437 रन बनाए हैं। कोहली को पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 32 रन, द्रविड़ से आगे बढ़ने के लिए 124 रन और सचिन को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 385 रन बनाना होगा।