Red Section Separator

 Shivling Par Chadha Jal Kyu Pina Chahiye Ya Nahi

हिन्दू धर्म में शिवलिंग पूजा का विशेष महत्व है। वहीं, सावन में शिवलिंग पूजा और भी खास हो जाती है।

मान्यता है कि शिवलिंग पर रोजाना जल चढ़ाया जाए तो भगवान शिव अति प्रसन्न होकर अपनी असीम कृपा भक्त पर बरसाते हैं।

वहीं, लोक मान्यताओं में शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ जल पीने की बात भी कही गई है। लोगों का मानना है कि शिवलिंग पर चढ़ा जल पीना शुभ होता है।

शिवपुराण की विद्येश्वर संहिता के 22वे अध्याय के 18 श्लोक में बताया गया है कि शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल जरूर पीना चाहिए।

शिवलिंग पर अर्पित जल को तीन बार थोड़ा-थोड़ा हाथ में भरकर पीना शुभ होता है।

ऐसा करने से रोगों से मुक्ति मिलती है और नकारात्मकता (नकारात्मकता हटाने के उपाय) व्यक्ति को छोड़ देती है।

शिवलिंग पर चढ़ाया जल पीने से व्यक्ति का मन शांत होता है और तनाव दूर होता है।